निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प आयोजनयक्रम

Organization of Free Health Camp

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प

वीर कुंवर जन कल्याण सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद, वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। हमारे देश के अनेक ग्रामीण एवं शहरी पिछड़े क्षेत्रों में आज भी कई लोग प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता है।

इन शिविरों के माध्यम से योग्य डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम लोगों की स्वास्थ्य जाँच करती है और निःशुल्क परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराती है। शिविर में मुख्यतः बीपी, शुगर, आँखों की जांच, सामान्य रोगों की जांच, व महिलाओं और वृद्धजनों के लिए विशेष परामर्श की सुविधा दी जाती है। कई बार शिविर में विशेष रोगों जैसे हृदय, दंत, अस्थि, नेत्र एवं बाल रोग विशेषज्ञ भी आमंत्रित किए जाते हैं।

हमारा मानना है कि "स्वस्थ नागरिक ही सशक्त समाज की नींव होते हैं"। जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचती हैं, तभी सच्चे अर्थों में विकास संभव होता है। इन स्वास्थ्य शिविरों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है, जिससे वे समय रहते इलाज करवा पाते हैं।

यह कार्य समाज के सहयोग के बिना अधूरा है। आप भी इस मिशन में भागीदार बनें और मानवता की सेवा में अपना योगदान दें। आपका छोटा सा सहयोग किसी के लिए जीवनदायिनी बन सकता है।

सेहत है तो सबकुछ है – आइए, सबको स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ाएं।

logo

वीर कुंवर जन कल्याण सेवा फाउंडेशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार समर्पित और प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।

संपर्क सूत्र

  • veerkunvarjankalyansevafoundat@gmail.com
  • +91 8542950559
  • www.veerkunvarjansevafoundation.com
  • ग्राम मानपुरा, पोस्ट धूता जिला जालौन, पिनकोड 285124