फंडरेजिंग

Fund Raising

फंड रेजिंग

वीर कुंवर जन कल्याण सेवा फाउंडेशन समाज के जरूरतमंद और उपेक्षित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। हम बच्चों को शिक्षा सामग्री, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, और गरीबों को स्वास्थ्य व जैविक कृषि के प्रति जागरूक करते हैं। आपके छोटे-छोटे सहयोग से हम बड़ी खुशियाँ बाँट सकते हैं। आइए, मानवता की सेवा में अपना योगदान दें। आपकी एक छोटी मदद किसी की ज़िंदगी संवार सकती है। आज ही दान करें और समाज के निर्माण में भागीदार बनें। साथ चलें, साथ बदलें।

आपका सहयोग हमारे लिए प्रेरणा है, जिससे हम ज़रूरतमंदों तक पहुंच बना पाते हैं। हर दान, चाहे छोटा हो या बड़ा, एक नया अवसर देता है—किसी बच्चे को स्कूल जाने का, किसी परिवार को पोषण का, या किसी गांव को हरियाली का। आइए, बदलाव की इस यात्रा में हमारे साथी बनें।

logo

वीर कुंवर जन कल्याण सेवा फाउंडेशन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार समर्पित और प्रेरणादायक कार्य कर रहा है।

संपर्क सूत्र

  • veerkunvarjankalyansevafoundat@gmail.com
  • +91 8542950559
  • www.veerkunvarjansevafoundation.com
  • ग्राम मानपुरा, पोस्ट धूता जिला जालौन, पिनकोड 285124